Police Inspector Recruitment Scam : नकल करने वाले 12 संदिग्ध दरोगाओं का विजिलेंस ने लगाया पता ?

Uk Tak News

Police Inspector Recruitment Scam : उत्तराखंड पुलिस दरोगा सीधी भर्ती में नकल करने वाले 12 संदिग्ध दरोगाओं का पता चल गया है। विजिलेंस की टीम को 12 दरोगा के नाम मिल गए हैं। जिन पर नकल कर पास होने की संभावना जताई जा रही है।

Police Inspector Recruitment Scam :    Police Inspector Recruitment Scam

संदिग्ध दरोगा की जांच :

फिलहाल विजिलेंस इसकी पुष्टि कर रही हैं, पुष्टि होने पर इन दरोगाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा सकता है। सूत्रों की मानें तो 12 संदिग्ध दरोगा की एक लिस्ट एसटीएफ ने विजिलेंस को सौंपी है। जिसके बाद विजिलेंस इन संदिग्ध दरोगा की जांच कर रही है। 12 दरोगाओं के दस्तावेज के साथ. साथ उनके द्वारा लिखी गई उत्तर पुस्तिका की भी जांच की जा सकती है। विजिलेंस की जांच में यदि परीक्षा में गड़बड़ी पाई गई तो इन दरोगाओ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।

Police Inspector Recruitment Scam

Police Inspector Recruitment Scam : दरअसल 2015 में सीधी भर्ती के जरिए दरोगाओं की भर्ती कराई गई थी। लेकिन इन परीक्षाओं में धांधली की बात सामने आने के बाद शासन ने विजिलेंस को इसकी जांच सौंप दी थी और अब विजिलेंस ने परीक्षा का पूरा रिकॉर्ड गोविंद बल्लभ पंत विश्वविद्यालय से मंगवा लिया है।

Police Inspector Recruitment Scam

 

ये भी पढ़ें : राज्य में डेंगू के मरीजों की संख्या 500 के पार, आर राजेश कुमार के सभी जिला कोे निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *