PM Modi Project :मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट पर ठेकेदार ने किया फर्जीवाड़ा

Uk Tak News

PM Modi Project : हेमकुंड साहिब रोपवे पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है। हेमकुंड साहिब की यात्रा वर्तमान में काफी कठिन है। जिसके चलते रोपवे निर्माण का कार्य चार कंपनियों को दिया गया था। तो वहीं चार कंपनियों द्वारा फर्जीवाड़े का मामला सामने आया। चारों कंपनियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है।

PM Modi Project :

PM Modi Project

मुकदमा दर्ज

PM Modi Project : हेमकुंड साहिब रोपवे के लिए विभाग ने पिछले दिनों टेंडर जारी किए थे। जिसके लिए चार कंपनियों से कॉन्ट्रैक्ट हुआ था। इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत इन कंपनियों को परफॉर्मर्स सिक्योरिटी के रूप में ढाई करोड़ रुपए की गारंटी जमा करनी थी। कंपनियों ने जब निर्माण कार्य शुरू नहीं किया तो इस मामले की जांच की गई।

PM Modi Project
पुलिस जांच
PM Modi Project : जांच में पता चला कि इन कंपनियों ने भारतीय स्टेट बैंक की गोल मार्केट नई दिल्ली स्थित बैंक की फर्जी बैंक गारंटी विभाग में पेश की थी।​ जिसके चलते पर्यटन विकास अधिकारी ने शिकायत के आधार पर कैंट थाने में चारों कंपनियों के 11 डायरेक्टरों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया। बता दें हेमकुंड साहिब रोपवे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है।

PM Modi Project

 

यें भी पढ़ें : एक गांव ऐसा भी जहां हर घर में टेस्ला कार मौजूद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *