Picture Of Uttarakhand : आंकड़ों ने दिखाई उत्तराखंड की तस्वीर, अभी भी 57 फ़ीसदी घरों में बन रहा लकड़ी पर खाना 

Uk Tak News
Picture Of Uttarakhand : उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में 57 फ़ीसदी घरों में खाना अभी भी चूल्हे पर ही खाना बनता है, उत्तराखंड के लोग अभी भी  केरोसिन जैसे इंधनो का  इस्तेमाल कर रहे हैं, राष्ट्रीय परिवार कल्याण सर्वेक्षण के अनुसार उत्तराखंड के 42% घरों में ही सिर्फ रसोई गैस का उपयोग होता है |
Picture Of Uttarakhand
Picture Of Uttarakhand : जबकि 57% लोग अभी भी लकड़ी के ऊपर ही घर का खाना बनाते हैं, देश में सिर्फ 43  प्रतिशत स्वच्छ इंधन पहुंचा है, शहरी क्षेत्रों की तुलना में यह बहुत ही कम है, शहरों में 89 प्रतिशत तक काफी बेहतर स्थिति है, रिपोर्ट के अनुसार 2015-16 में उत्तराखंड में 51% घरों में स्वच्छ ईंधन की पहुंच थी, लेकिन अब यह 8% बढ़कर 59 फ़ीसदी हो गया है |

Picture Of Uttarakhand :

Picture Of Uttarakhand

Picture Of Uttarakhand : खाना बनाने के लिए रसोई गैस और सीएनजी के इस्तेमाल पर राज्यों की स्थिति का विश्लेषण करें तो दक्षिणी प्रदेशों की स्थिति ज्यादा अच्छी नजर आती है, साथ ही उत्तरी राज्यों के ग्रामीण घरों में एलपीजी की पहुंच 43 फीसदी से भी कम है, लोग उत्तराखंड के शहरी क्षेत्रों में 89 प्रतिशत रसोई गैस का इस्तेमाल कर रहे हैं,  जबकि ग्रामीण इलाकों में 42% घरों में रसोई गैस उपलब्ध है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *