Jollygrant Airport : एयरपोर्ट के ऊपर ही चक्कर लगाता रहा विमान, लैंडिंग के दौरान हुआ मौसम खराब

Uk Tak News

Jollygrant Airport : देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर विमान लैंडिंग के दौरान मौसम खराब हो गया। जिसके बाद विमान 10 मिनट एयरपोर्ट के ऊपर ही चक्कर लगाता रहा। हालांकि मौसम सामान्य होने के बाद विमान की लैंडिंग कराई गई।

Jollygrant Airport :Jollygrant Airportमौसम खराब :

एयरपोर्ट निर्देशक ने बताया कि जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर सुबह अचानक मौसम खराब हो गया। जिससे कि दिल्ली से देहरादून आने वाले इंडिगो एयरलाइंस का विमान सुबह 10:30 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचा। लेकिन लैंड होने के समय ही मौसम और ज्यादा खराब हो गया। जिसकी जानकारी एटीसी ने जहाज के पायलट को दी। जिस पर पायलट लगभग 10 मिनट पर ईमान को एयरपोर्ट के ऊपर ही घुमाता रहा और मौसम साफ होने के दौरान विमान को सकुशल जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर लैंड करा दिया साथ ही निर्देशक का कहना है कि सभी फाइलाइड्स का सामान्य रूप से संचालन हो रहा है।

Jollygrant Airport

Jollygrant Airport : जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर 25 फ्लाइट्स अलग अलग से शहरों से संचालित हो रही हैं। हालांकि मौसम विभाग के अलर्ट के बाद एयरपोर्ट पर भी लगातार सतर्कता बनी हुई है और यात्रियों की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम भी किए गए हैं।

Jollygrant Airport

 

 

ये भी पढ़ें : राजस्थान की घटना के बाद उत्तराखंड में अलर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *