Janni Suraksha Yojna : कैसे हो पायेगी जननी की सुरक्षा जब विभाग का खजाना ही हो गया हो खाली

Uk Tak News

Janni Suraksha Yojna : कैसे हो पायेगी जननी की सुरक्षा जब विभाग का खजाना ही हो गया हो खाली, पिछले दो महीनों से जननी सुरक्षा योजना में पैसा ही नही आया है , 3000 लाभार्थियों को योजना का लाभ नहीं मिल सका है,

स्वास्थ्य विभाग का खजाना खाली हो गया है, ऐसे में बीते 2 महीने से जननी सुरक्षा योजना की करीब 3000 लाभार्थी प्रसूताओं को इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, अब उन्हें योजना का लाभ मिल पाएगा या नहीं, फिलहाल इसका कुछ पता नहीं है, जननी सुरक्षा योजना के तहत सरकारी अस्पताल में होने वाले प्रसव के बाद प्रसूताओं को स्वास्थ्य सुरक्षा और पोषाहार के लिए सरकार के द्वारा कुछ रकम दी जाती है, इसके लिए प्रसव के दौरान अस्पतालों में फॉर्म भरे जाते हैं, रकम सीधे तौर पर प्रसूता के बैंक खाते में भेजी जाती है, ग्रामीण इलाकों में 1400 और शहरी इलाकों में 1000 दिए जाते हैं, पिछले 2 महीनों से स्वास्थ्य विभाग जननी सुरक्षा योजना के लिए बजट ही नहीं आया है।

बाइट – संजय जैन , सीएमओ , देहरादून

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *