GMVN Uttarakhand : चारधाम यात्रा से इस बार करोड़ों के मुनाफा में जीएमवीएन

Uk Tak News

GMVN Uttarakhand : उत्तराखंड में चारधाम यात्रा सीजन से इस बार जीएमवीएन को खासा मुनाफा हुआ है। हर बार घाटे में रहने वाला जीएमबीएन इस बार घाटों से तो उभरा साथ ही मुनाफा भी खूब कमा ले गया। यात्रा सीजन में इस बार देश विदेश से 40 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं चार धाम यात्रा में आए जिसके चलते जीएमवीएन ने ₹40 करोड़ रुपए का मुनाफा इस यात्रा सीजन से कमाया है।

GMVN Uttarakhand : GMVN Uttarakhandकरोड़ों का मुनाफा :

जीएमवीएन के निर्देशक बंशीधर तिवारी का कहना है कि इस बार यात्रा सीजन बेहद अच्छा रहा है। पिछले दो बार से कोविड-19 के कारण यात्रा पूरी तरह से बाधित रही और इस बार देश-विदेश से बड़ी संख्या में यात्री केदारनाथ, बद्रीनाथ समेत अन्य धामों में आए। अब तक 40 लाख से ज्यादा श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड आ चुके हैं। जिसमें जीएमवीएन ने ₹40 करोड़ों रुपए का मुनाफा कमाया है और यात्रा अभी शेष है। यात्रा के समापन तक जीएमवीएन अच्छे खासे मुनाफे में होगा और पिछली कई बार से हुए घाटे कि इस बार पूरे भरपाई हो जाएगी।

GMVN Uttarakhand

 

 

ये भी पढ़ें :  हिमाचली पोशाक में फिर छाय पीएम मोदी , जानें खासियत

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *