Development Of Uttarakhand : सीएम धामी ने लिया संकल्प उत्तराखंड का होगा ऐसा विकास

Uk Tak News

Development Of Uttarakhand : उत्तरखंड को एक नए आयाम पर ले जाने का लक्ष्य मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बना रहे है इसी के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज जनता को सम्बोधित करते हुए कहा की  केन्द्र सरकार के सहयोग से उत्तराखंड को भारत की सर्वश्रेष्ठ सांस्कृतिक और आध्यात्मिक स्थली बनाने के लिए सरकार लगातार  काम  कर रही है |

Development Of Uttarakhand

Development Of Uttarakhand : नरेन्द्र मोदी की  योजना के अनुसार सिखों के स्थल हेमकुंड साहब को जल्द ही रोपवे से जोड़ा जाएगा। साथ ही सीएम ने  संकल्प किया की  2025 तक राज्य को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाएंगे  साथ ही केदारनाथ धाम तक केबल कार द्वारा पहुंचा जा सकेगा। सीएम ने कहा की सरकार  कैंचीधाम के विकास के लिए निरंतर काम कर रही है जिसके लिए 60 करोड़ से अधिक विकास कार्य किए जाएंगे।

Development Of Uttarakhand :

Development Of Uttarakhand

Development Of Uttarakhand : केदारपुरी में  225 करोड़ के कार्य पुरे हो चुके हैं और 184 करोड़ के काम चल रहे है बदरीनाथ धाम  के लिए 245 करोड़ रूपये से स्वीकृत किये जा चुके हैं। और गंगोत्री व यमनोत्री के लिए  20 करोड़ और 34 करोड़ रूपये स्वीकृत किये जा चुके है  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है की  देवभूमि का विकास हमारी सर्वोच प्राथमिकता में  है और इसको  ध्यान में रखकर  सरकार पिछले साढ़े चार सालों सें लगातार कार्य कर रही है। उत्तराखंड में सरकारी विभागों में रिक्त पड़े 24 हजार पदों को जल्द से जल्द भरे जायेंगे |

ये भी पढ़ें : बाघ ने वनकर्मी के सर पर किया हमला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *