Dehradun Aapda Adhikari : राजधानी में आपदा अधिकारी ही नहीं, देहरादून में मंडराने लगे ख़तरे के बाद

Uk Tak News

Dehradun Aapda Adhikari : उत्तराखंड में मानसून सीजन शुरू होने को है लेकिन प्रशासन के आपदा को लेकर इंतजाम नहीं दिख रहे हैं, बड़ी बात तो यह है, कि उत्तराखंड की राजधानी में आपदा अधिकारी ही नहीं है, जबकि मैदानी और पहाड़ी मिक्स क्षेत्र वाले देहरादून में आपदाओं का खतरा काफी अधिक रहता है, और यही कारण है कि अब राजधानी पर खतरे के बादल भी मंडराने लगे हैं,समय पर सूचना मिलने के बाद भी रेस्क्यू कार्य होने में विलंब की वजह आपदा अधिकारी का ना होना है।जिस कारण काफी जान माल का नुकसान राजधानी में होता है, लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है

Dehradun Aapda Adhikari :

पिछले कुछ महीनों से आपदा अधिकारी राजधानी में नहीं है, और न ही नए आपदा अधिकारी की नियुक्ति नहीं हो पाई है, बात की जाए आपदाओं की तो इस बीच राजधानी में कई तरह की आपदाएं आई है, हाल फिलहाल में त्यूणी में लकड़ी के बने घर में आग लग गई थी, जिसमें 4 बच्चों ने अपनी जान गवा दी थी, वही मालदेवता में बादल फटने के कारण आई बाढ़ ने भी काफी तबाही मचाई थी, लेकिन अभी तक भी प्रशासन ने इस मलबे को साफ नहीं कराया है, आने वाले समय में यह एक बड़ा खतरा भी बन सकता है

Dehradun Aapda Adhikari :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *