Cm Dhami Meet Pm: दिल्ली में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

Uk Tak News

Cm Dhami Meet Pm : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नई दिल्ली के दौरे पर हैं, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओमबिरला से मुलाकात की। इस दौरान सीएम ने राज्य के विकास के लिए जमरानी बांध परियोजना की स्वीकृति, परियोजनाओं और पूंजीगत परियोजनाओं के लिए दिए सहयोग पर आभार व्यक्त किया साथ ही राज्य को G 20 की तीन महत्वपूर्ण बैठकों का दायित्व देने पर भी धनेवाद किया

Cm Dhami Meet Pm:

सीएम धामी ने पीएम से मुलाकात करते हुए उन्हें चारधाम यात्रा, आदि कैलाश और लोहाघाट के मायावती आश्रम आने के लिए आमंत्रित किया। दोनों के बीच लगभग एक घंटे तक चली बैठक हुई, जिसमें मुख्यमंत्री ने राज्य के विकास से कई विषयों पर चर्चा की और पीएम का मार्गदर्शन लिया इसके साथ ही उन्होंने पीएम को जोशीमठ भूधंसाव से प्रभावितों को राहत और विस्थापन कार्यों की जानकारी दी और कहा कि आर्थिक पैकेज के लिय 2942.99 करोड़ की आवश्यकता है। जिसमें प्रभावितों को अस्थाई राहत, आवास व्यवस्था, साइट डेवलपमेंट कार्य और प्रभावित भत्ता दिया जाएगा।

Cm Dhami Meet Pm : सीएम धामी ने कहा कि जमरानी बांध बहुउद्देशीय परियोजना की वित्तीय स्वीकृति आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी से भी कराए जाने का अनुरोध किया और हरिद्वार से वाराणसी के लिए वन्दे भारत रेल सेवा शुरू किए जाने का भी आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश द्वारा स्टेट मिलेट मिशन का वर्ष 2023-24 से 2027-28 तक संचालन किया जा रहा है। मिलेट मिशन में 10,000 मै0टन मडुवा, किसानों से खरीद कर पी०डी०एस० के माध्यम से वितरित किया जायेगा जिसके तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन, दलहन व तिलहन के अन्तर्गत गहत व काला भट्ट फसल के सत्य बीज के प्रयोग की अनुमति प्रदान करने का भी अनुरोध किया

Cm Dhami Meet Pm : मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में नाबार्ड द्वारा 18 हजार पॉलीहाउस की स्थापना हेतु रू0 280 करोड़ की स्वीकृति दी गयी है, इससे लगभग 1 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। राज्य में सेब उत्पादन को अधिक से अधिक प्रोत्साहित करने हेतु एप्पल मिशन के अन्तर्गत रू0 35 करोड़ की योजना स्वीकृत की गयी है। इसके अलावा राज्य में मौनपालन के समग्र विकास हेतु राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन एवं शहद मिशन योजना (NBHM) के दिशा निर्देशानुसार रू० 249.529 करोड़ का प्रस्ताव केन्द्र सरकार को प्रेषित किया गया है। मुख्यमंत्री ने पिथौरागढ़ के नैनी सैनी हवाई अड्डे में हवाई सेवाओं के संचालन करने तथा हवाई अड्डे के विस्तारीकरण के दृष्टिगत हवाई अड्डे को भारतीय वायुसेना ( रक्षा मंत्रालय) को हस्तांतरित किए जानें के लिए संबंधित को निर्देशित किए जाने के लिए प्रधानमंत्री से अनुरोध किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *