Chintan Shivir In Mussoorie : चिंतन शिविर में मुख्य सचिव ने अधिकारियों को लिया आड़े हाथ

Uk Tak News

Chintan Shivir In Mussoorie : मसूरी में राज्य सरकार का तीन दिवसीय चिंतन शिविर आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य सचिव एसएस संधू और कई बड़े नेताओं के साथ अधिकारी भी मौजूद रहे , इस दौरान मुख्य सचिव ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए बताया कि उन्हें आखिर सैलरी क्यों दी जाती है

Chintan Shivir In Mussoorie :

Chintan Shivir In Mussoorie

चिंतन शिविर में राज्य के समस्याओं और विकास की रोड मैप को लेकर चर्चा की गई, ऐसे में पहले ही दिन मुख्य सचिव एसएस संधू ने अधिकारियों पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि आजकल कुछ आईएएस अधिकारियों में आकर फाइल और काम को No कहते हैं, इतना ही नहीं इससे वो अपनी पावर समझते हैं , लेकिन उन्हें यह कहना चाहिए कि आई हैव अ सलूशन ।

Chintan Shivir In Mussoorie

मुख्य सचिव ने कहा कि अधिकारियों को काम करने की सैलरी दी जाती है ना कि No बोलने की।

 

ये भी पढ़े :  अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव में प्रमुख सचिव सूचना अभिनव कुमार ने की शिरकत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *