Challan Action By Drone : देहरादून में आसमान से किए जा रहे वाहनों के चालान

Uk Tak News

Challan Action By Drone : उत्तराखंड पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के लिए अलग-अलग तरह के प्लान बनाए जाते हैं। इस बीच अब राजधानी देहरादून में नियमों को तोड़ने वाले वाहनों का ड्रोन के जरिए चालान किया जा रहा है।

Challan Action By Drone :

Challan Action By Drone

Challan Action By Drone : जिसमें 1 हफ्ते के अंदर 70 से ज्यादा वाहनों पर कार्यवाही भी की जा चुकी है। देहरादून के दो मुख्य जगहों पर ड्रोन के जरिए चालान किया जा रहा है और यातायात एसपी के नेतृत्व में एक साल का गठन किया गया है जिसमें 12 से अधिक कर्मचारी शामिल हैं। फिलहाल दो ड्रोनों से चालान किए जा रहे है और पुलिस अधिकारी भी कार्यवाही को जीपीएस से कनेक्ट कर पूरी निगरानी रख रहे हैं साथ कि आने वाले कुछ दिनों में ट्रैफिक पर ड्रोन के जरिए सख्त नजर रखने के लिए इस कार्यवाही को बढ़ाया जाएगा।

Challan Action By Drone

Challan Action By Drone : एसपी ट्रैफिक अक्षय कोड़े का कहना है कि ड्रोन के जरिए ट्रैफिक पर निगरानी रखी जा रही है और इसे आगे भी बढ़ाया जाएगा। इतना ही नहीं इसके जरिए ट्रैफिक कर्मियों कि ड्यूटी पर भी नजर रखी जा रही है।

ये भी पढ़े : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 126 करोड़ रुपए की 29 योजनाओं का किया लोकार्पण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *