Budget 2023 Income Tax : मध्यमवर्गीय परिवारों को राहत, 7 लाख रुपए तक की इनकम पर नहीं देना होगा टैक्स

Uk Tak News

Budget 2023 Income Tax : देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज 2023 -24 का इनकम टैक्स स्लैब पेश कर दिया है। जिसमें मध्यम वर्गीय परिवारों का खास ध्यान रखा गया है। अब साल में 7 लाख कमाने वाले लोगों को इनकम टैक्स नहीं देना होगा।

Budget 2023 Income Tax :

Budget 2023 Income Tax

सरकार ने इस साल अपना आम बजट में मध्यम वर्गीय परिवार को सौगात दी है, जहां 7 लाख की सालाना इनकम पर इनकम टैक्स नहीं देना होगा। बता दें कि इससे पहले ₹5 लाख रुपए पर आमदनी होने पर टैक्स देना पड़ता था, जिसे बढ़ाकर ₹7 लाख कर दिया गया है। नए टैक्स स्लैब के अनुसार लाखों में आमदनी वाले लोगों के लिए कितने प्रतिशत तक का टैक्स रखा गया है।

नया टैक्स स्लैब

0 से तीन लाख – 0 फीसदी
3 से 6 लाख – 5 फीसदी
6 से 9 लाख – 10 फीसदी
9 से 12 लाख -15 फीसदी
12 से 15 लाख – 20 फीसदी
15 लाख से ज्यादा – 30 फीसदी

Budget 2023 Income Tax

Budget 2023 Income Tax : साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं , ऐसे में सरकार ने मिडिल क्लास परिवारों को सौगात देते हुए वोट बैंक बढ़ाने की कोशिश जरूर की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *