Badrinath Temple : सजने लगा भगवान बद्री विशाल का भव्य मंदिर, धाम में बिजली, पानी सेवा सुचारु

Uk Tak News

Badrinath Temple : 27 अप्रैल को भगवान बद्री विशाल के कपाट ठीक 7:15 पर ग्रीष्म काल के लिए श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे, इसके साथ ही उत्तराखंड में स्थित चार धाम की यात्रा भी शुरू हो जाएगी, भगवान बद्री विशाल की यात्रा का मुख्य पड़ाव है जोशीमठ ,जोशीमठ नगर से ही बद्रीनाथ धाम जाने का रास्ता गुजरता है जनवरी महीने में जोशीमठ में भू धसांव से आई आफत से हालात खराब हो गए थे, जिसकी वजह से 2 होटल तोड़ दिए गए, बदरीनाथ नेशनल हाईवे क्षतिग्रस्त हो गया था, लेकिन वर्तमान समय में स्थितियां बदल गई हैं नेशनल हाईवे को ठीक किया जा रहा है।

Badrinath Temple :

बद्रीनाथ धाम की यात्रा का दूसरा मुख्य पड़ाव है पांडुकेश्वर जोशीमठ से पांडुकेश्वर तक की दूरी 20 किलोमीटर की है। पांडुकेश्वर में शीतकाल में उद्धव और कुबेर जी विराजमान होते हैं जब भगवान बद्री विशाल के कपाट खुलते हैं तब उद्धव और कुबेर जी की डोली भी बद्रीनाथ धाम के लिए रवाना होती है पांडुकेश्वर में यात्रियों के रहने के लिए अच्छे-अच्छे होटल हैं पांडुकेश्वर में भी अब धीरे-धीरे विकास या कार्य होने लगे हैं।

ऋषिकेश से लेकर बद्रीनाथ धाम तक सड़क लगभग ठीक हो चुकी है कुछ जगह पर समस्याएं जरूर हैं लेकिन इस बार अधिकांश जगहों पर सड़क ठीक हो चुकी है बद्रीनाथ धाम में भी बीआरओ के द्वारा बाईपास सड़क का निर्माण कर दिया गया है बद्रीनाथ धाम के मुख्य प्रवेश द्वार से माना गांव को जोड़ने वाली सड़क पर बाईपास बनाया गया है इससे यात्रियों को और भी ज्यादा सुविधा मिलेगी। बद्रीनाथ धाम में लगभग सभी होटल तैयार हो चुके हैं सरकारी बंगलों को मास्टर प्लान के कार्य के तहत थोड़ा जरूर गया है लेकिन जो निजी होटल हैं उनमें यात्रियों के रुकने की पूरी सुविधा है सभी होटलों की बुकिंग पूरी हो चुकी है होटलों को सजाने का काम बदरीनाथ धाम में चल रहा है

Badrinath Temple :

बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान का कार्य भी तेजी के साथ चल रहा है मंदिर परिसर के 70 मीटर दायरे को खाली किया जा रहा है यहां बीकेटीसी के पुराने भवनों को तोड़ दिया गया है पुराना बाजार भी खाली कर दिया गया है जहां यात्रियों की लंबी लाइनें लगती थी उस इलाके को भी निरंतर खाली किया जा रहा है। बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान के कार्यों के दूसरे फेज में मंदिर परिसर के आसपास के इलाके को खाली किया गया है तप्तकुंड के इलाके को भी खाली कर दिया गया है अलकनंदा नदी का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है इससे पहले से नेत्र झील और बद्री झील का सौंदर्यीकरण किया जा चुका है लूप रोड निर्माण कार्य वर्तमान समय में जारी है।

बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान के कार्यों के चलते जो समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं उनके समाधान के लिए लगातार बीकेटीसी के कर्मचारी और अध्यक्ष उपाध्यक्ष लगातार बद्रीनाथ धाम का दौरा कर रहे हैं बदरीनाथ धाम में यात्रियों को कोई समस्या न हो इसका विशेष ख्याल रखा जा रहा है। बद्रीनाथ धाम में कुल मिलाकर मास्टर प्लान का कार्य अभी जारी है और यात्रा भी शुरू होने वाली है ऐसे में कुछ समस्याएं जरूर उत्पन्न हो सकती हैं लेकिन भविष्य में केदारनाथ की भांति बद्रीनाथ धाम की तस्वीर भी बदली बदली सी नजर आएगी जहां यात्रियों को हाईटेक सुविधाएं उपलब्ध होंगी सरल और सुगम यात्रा करने के लिए व्यवस्थाएं भी ठीक कर दी जाएंगी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *