Wasim Rizvi Arrested : धर्म संसद हेट स्पीच मामले में वसीम रिजवी हरिद्वार से हुए गिरफ्तार
Wasim Rizvi Arrested : हरिद्वार धर्म संसद हेट स्पीच मामले में तूल पकड़ने के बाद अब हरिद्वार पुलिस ने वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी को नारसन बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद वसीम रिजवी को हरिद्वार कोतवाली लाया गया है। इस मामले में एसपी सिटी स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद रिजवी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Wasim Rizvi Arrested : 
ये है पूरा मामला:
Wasim Rizvi Arrested : हरिद्वार में वसीम रिजवी सहित कई साधु-संतों के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने का मुकदमा दर्ज है। जिसकी सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में होने के बाद कोर्ट ने राज्य सरकार को जवाब मांगा है। दरअसल हरिद्वार की धर्म संसद में एक विशेष वर्ग को लेकर भड़काऊ भाषण दिया था। जो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुआ था। इसे हेट स्पीच का नाम भी दिया गया। जिसके बाद कई पार्टी के कार्यकर्ताओं और अन्य लोगों ने इस विवादित बयान की निंदा करते हुए कार्रवाई की मांग की थी।
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री धामी के सामने हुआ एक्सीडेंट काफिला रोक युवक का हाल जानने पहुंचे मुख्यमंत्री धामी