Vaccination Of Teenagers Started : उत्तराखंड में किशोरों का वैक्सीनेशन हुआ शुरू, सीएम ने किया शुभारंभ
Vaccination Of Teenagers Started : पूरे देश के साथ ही प्रदेश में भी 15 से 18 के आयु वर्ग का टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजधानी देहरादून में इस महाभियान का शुभारंभ किया। इस अभियान में टीकाकरण के लिए आये किशोर और किशोरियों में काफी उत्साह देखने को मिला। राज्य में लगभग 6.28 लाख किशोरों के टीकाकरण का अभियान रखा गया है। किशोरों को कोवेक्सिन ही लगाई जा रही है।
Vaccination Of Teenagers Started :
सीएम ने दी बधाई :
Vaccination Of Teenagers Started : राज्य के सभी जिलों के स्कूलों और टीकाकरण बूथों पर में टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है। राजधानी देहरादून में 15 साल की आरणा शर्मा को पहला टीका लगाया गया। इस दौरान सीएम पुष्कर धामी ने कहा कि किशोरों को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें टीकाकरण के जरिए सुरक्षा कवच मिलने जा रहा है।
ये रखा है लक्ष्य :
Vaccination Of Teenagers Started : वहीं स्वास्थ मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि किशोरों का टीकाकरण अभियान एक हफ्ते में पूरा कर लिया जायेगा साथ ही आगामी दस जनवरी से प्रदेश में 60 प्लस व फ्रंटलाइन वर्कर को बूस्टर डोज दी जाएगी।
ये भी पढ़ें : पीएम मोदी ने हरिद्वार के इन लोगों की तारीफ