Uttarakhand’s Biggest Exam : उत्तराखंड की सबसे बड़ी परीक्षा की तिथि घोषित, 4 और 5 दिसम्बर को होगी परीक्षा

Uk Tak News
Uttarakhand’s Biggest Exam : उत्तराखंड की सबसे बड़ी परीक्षा की तिथि घोषित हो गयी है, uksssc ने समूह ग के पदों पर सबसे बड़ी भर्ती की तिथियां घोषित कर दी है, अब पुरे प्रदेश में 4 और 5  दिसम्बर को ये परीक्षा होगी|
Uttarakhand's Biggest Exam
Uttarakhand’s Biggest Exam : जो की 190 केन्द्रो पर होगी और इस परीक्षा को 2.16 लाख से अधिक लोग ये परीक्षा देंगे , आयोग की और से परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र भी जारी हो गए है, जिसको uksssc की साइट पर जाकर निकाला जा सकता है इस परीक्षा में 13 पदों के लिए परीक्षा आयोजित होगी, और इसमें 854 पद के लिए लगभग 216519 लोग आवेदन कर चुके है|

Uttarakhand’s Biggest Exam :

Uttarakhand's Biggest Exam

Uttarakhand’s Biggest Exam : साथ ही आयोग के सचिव संतोष बडोनी का कहना है, की सहायक समाज कल्याण अधिकारी समेत 13 पदों के लिए परीक्षाएं होगी, परीक्षा कराने की सभी तैयारियों को पूरा कर लिया है, जिसमे लिखित परीक्षा 4 और 5 दिसम्बर को होगी, तीन पालियो में इस परीक्षा को कराया जायेगा, इसमें कोविड नियमो का भी पूरा पालन कराया जायेगा|
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *