Uttarakhand Weather Update: खराब मौसम से सीएम की इमरजेंसी लैंडिंग, चारधाम में ऐसा मौसम

Uk Tak News
Uttarakhand Weather Update : आज पूरे प्रदेश में मौसम सुहाना बना रहा जहां कुछ इलाकों में बारिश हुई तो कहीं सिर्फ बूंदाबांदी ही रही। इसके साथ ही चार धाम यात्रा के रूट पर भी मौसम भी ठंडा शुरू हो गया है तो वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी के दौरे में भी मौसम ने अर्चन डाली, जिससे उनके हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई।

Uttarakhand Weather Update :    

Uttarakhand Weather Update

इमरजेंसी लैंडिंग :

Uttarakhand Weather Update :

सीएम धामी के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद पंतनग एयरपोर्ट पर हुई जहां, डीएम और एसएसपी के साथ ही कई अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान सीएम के साथ उनकी पत्नी गीता धामी भी मौजूद थी, आपको बता दें कि सीएम धामी अपनी पत्नी के साथ हेलीकॉप्टर से राजधानी देहरादून के लिए रवाना हुए। लेकिन अचानक मौसम खराब होने के कारण पंतनगर एयरपोर्ट पर हुई लैंडिंग के बाद लगभग 2 घंटे के बाद को राजधानी देहरादून के लिए रवाना हुए। वहीं चारों धामों में भी मौसम बिगड़ता हुआ दिखाई दिया। जहां गंगोत्री और यमुनोत्री में हल्की बारिश हुई, तो बद्रीनाथ में भी बादल छाए हुए हैं, साथ ही केदारनाथ में भी हल्की बूंदाबांदी हुई है।
Uttarakhand Weather Update

Uttarakhand Weather Update : वहीं मौसम निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार कल भी उत्तरकाशी और चमोली में बारिश हो सकती है, हालाकिं परसो से मौसम साफ रहेगा। लेकिन 16 मई के बाद एक बार फिर मौसम खराब हो सकता है।

Uttarakhand Weather Update

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *