Uttarakhand land law : उत्तराखंड भू-कानून पर बोले सीएम धामी, क्या होगा फैसला
Uttarakhand land law : उत्तराखंड में भू कानून को लेकर काफी लंबे समय से मांग की जा रही है। वहीं भू कानून के लिए बनाई गई समिति ने अपनी 80 पेज कि रिपोर्ट सीएम पुष्कर सिंह धामी को सौंप दी है। इसके बाद सीएम धामी का कहना है कि प्रदेश की जमीनों को लूटने नहीं देंगे हालांकि निवेशकों को नहीं रोका जाएगा।
Uttarakhand land law : कमेटी ने रिपोर्ट :
भू कानून पर सीएम धामी ने बयान देते हुए कहा कि कमेटी ने रिपोर्ट सौंप दी है, साथ ही 23 संस्तुतियां सरकार मिली हैं। उन्होंने कहा कि हम प्रदेश में किसी को भी निवेश करने से नहीं रोक रहे हैं लेकिन यहां की जमीन का दुरुपयोग नहीं होने देंगे। सीएम का का कहना है कि पिछले कुछ समय से राज्य की जमीनों के दुरुपयोग की शिकायतें पहुंच रही हैं साथ ही कहा कि मंत्रिमंडल की बैठक में चर्चा करने के बाद उत्तराखंड के हित में भू कानून में संशोधन किया जाएगा।
Uttarakhand land law : सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश में भू कानून को लेकर समिति द्वारा 200 सुझाव दिए गए हैं और ऐसे में वह कानून में संशोधन करते हुए फैसला जरूर लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें : एक्टर कार्तिक आर्यन के हाथ लगी एक और बड़ी फिल्म