Uttarakhand forest Fire : प्रदेश में जंगल की आग से नहीं बच पाए विद्यालय
Uttarakhand forest Fire : उत्तराखंड में इन दिनों जंगल की आग तेजी से बढ़ रही है। जो कि अपनी चपेट में जंगलों के साथ-साथ स्कूलों को भी अपनी चपेट में ले रही है। ऐसे में लगातार वन मंत्री और अधिकारियों का कहना है कि वह आग पर काबू पाने के लिए लगातार कोशिशें कर रहे हैं और फायर सीजन में सभी की छुट्टियों पर भी रोक लगाई हुई है।
Uttarakhand forest Fire :
जला विद्यालय :
Uttarakhand forest Fire : जंगल की आग विद्यालय तक पहुंचने के कारण कोटद्वार-लैंसडाउन के लोगों में रोष दिखाई दे रहा है। ग्रामीणों का कहना है जंगल में लगी आग से अचानक राजकीय प्राथमिक विद्यालय भी आग की चपेट में आ गया। लेकिन गनीमत यह रही कि छात्र संख्या शून्य होने के कारण स्कूल बंद था साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय भवन में लगी आग पर कड़ी मशक्कत के साथ काबू पा लिया गया। लेकिन आग के कारण विद्यालय भवन जल गया।
ये भी पढ़ें : खबरों के लिए टीवी चैनलों को सूचना मंत्रालय की हिदायत !