Unemployment Rate In Uttarakhand : उत्तराखंड में 8 महीनों में बड़ी सबसे ज्यादा बेरोजगारी
Unemployment Rate In Uttarakhand : उत्तराखंड में पिछले 8 महीनों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी बढ़ी है। मार्च में उत्तराखंड की बेरोजगारी 3.5 प्रतिशत थी जो कि अप्रैल महीने में बढ़कर 5.3 प्रतिशत हो गई। हाल ही में सीएमआईई की रिपोर्ट में बेरोजगारी दर का खुलासा हुआ है। सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक उत्तराखंड में 2021 में सबसे अधिक 6.2% बेरोजगार दर थी। दूसरे राज्यों की तुलना में उत्तराखंड बेरोजगारी में 16 वें स्थान पर है, लेकिन उत्तराखंड से सटे राज्य हिमाचल की बेरोजगारी दर उत्तराखंड से काफी कम है। इस महीने उत्तराखंड में बेरोजगारी दर में लगातार कमी आई है जो कि राज्य में रोजगार की स्थिति को सुधारने के संकेत दे रही है।
Unemployment Rate In Uttarakhand :
उत्तराखंड में बेरोजगारी दर –
महीने बेरोजगारी दर
अगस्त 6.2
सितंबर 4.1
अक्टूबर 3.3
नवंबर 3.1
दिसंबर 5.0
जनवरी 3.5
फरवरी 4.6
मार्च 3.5
अप्रैल 5.3
ये भी पढ़ें : मुख्यमंत्री हुए सख्त, ऑफिस लेट पहुंचने पर होगी यह कार्यवाही