This Plant Avoid Mosquitoes : मच्छरों से बचने के लिए घर में लगाए यह पौधा आसपास भी नहीं भटकेगा मच्छर
This Plant Avoid Mosquitoes : बरसात के मौसम में मच्छर घर के अंदर आतंक मचाने लगते हैं लेकिन मच्छरों को घर से दूर रखने के लिए एक ऐसा पौधा है जिसको घर के पास लगाने से मच्छर आसपास भी नहीं भटकेंगे ऐसे एक नहीं बल्कि कई पौधे हैं जिनके बारे में हम आज आपको बताएंगे लेमन ग्रास के पौधे की खुशबू से मच्छर दूर भागते हैं |
This Plant Avoid Mosquitoes :
मच्छरों से बचाव :
This Plant Avoid Mosquitoes : लेमन ग्रास के पौधों का इस्तेमाल मच्छर भगाने वाली कई दवाओं में भी किया जाता है और ज्यादातर लोग घरों में चाय बनाने के लिए भी लेमन ग्रास का इस्तेमाल करते हैं गेंदे के फूल से भी मच्छर दूर रहते हैं, गेंदे का फूल घर को खूबसूरत तो बनाता ही है, साथ ही इसकी खुशबू मच्छरों को घर से दूर रखती है, लहसुन का पौधा घर में लगाने से मच्छरों के आतंक से आप आसानी से बच सकते हैं |
This Plant Avoid Mosquitoes : हर घर में तुलसी का पौधा आसानी से मिल जाता है तुलसी के पौधे से मच्छर दूर भागते हैं क्योंकि तुलसी का पौधा हवा को साफ रखने के साथ-साथ छोटे-छोटे कीड़े और मच्छरों को आपसे दूर रखता है मच्छर अपने साथ तरह-तरह की जानलेवा बीमारियां लेकर आते हैं इसलिए जरूरी है कि मच्छरों से बचकर रहा जाए और इन पौधों को घर में लगाने से आप मच्छरों से छुटकारा पा सकते हैं |
ये भी पढ़ें : चंपावत उपचुनाव में नेता बने चटोरे, दिखा स्वाद का रंग