Swachh Survekshan 2022 List : स्वच्छता सर्वेक्षण की रिपोर्ट में उत्तराखंड के इन शहरों को मिला ये स्थान
Swachh Survekshan 2022 List : स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 की रिपोर्ट सामने आ चुकी है और इस रिपोर्ट में उत्तराखंड को पहली बार 6 अवार्ड मिले हैं, साथ ही उत्तराखंड 100 से कम निकाय वाले राज्यों में टॉप 3 पर रहा। वहीं हरिद्वार शहर गंगा टाउन श्रेणी में पहले स्थान पर रहा और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा सम्मानित भी किया गया।
Swachh Survekshan 2022 List : 
स्वच्छता सर्वेक्षण श्रेणी :
स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 की रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड के शहरों में साल 2021 के अपेक्षा गंदगी बढ़ी है। जहां 2021 की रिपोर्ट में नैनीताल को 106 वें और हरिद्वार राष्ट्रीय स्तर पर 279 वें स्थान पर रहा था। वहीं अब हरिद्वार 300 वें तो नैनीताल 113 वें स्थान पर आ गया है। दस लाख की आबादी वाले गंगा किनारे के शहरों में हरिद्वार के 70 अंक मिले हैं और इसके साथ ही वह पहले स्थान हासिल किया। भले ही हरिद्वार को गंगा टाउन रैंकिंग में पहला स्थान मिला हो, लेकिन उत्तराखंड के 10 लाख की आबादी वाले आठ शहरों की स्थिति में हरिद्वार 8 वें स्थान पर है।
Swachh Survekshan 2022 List : बता दें कि इस सर्वेक्षण के दौरान गंगा टाउन श्रेणी के शहरों को दो हिस्सों में बाटा गया। जिसमें एक लाख से कम आबादी वाले शहर 32 तो एक लाख से अधिक आबादी वाले 71 शहर शामिल हैं। इस सर्वेक्षण के तहत भारत सरकार की तरफ से लगभग 4320 शहरों का सर्वे हुआ था। एक नजर डालते हैं सर्वेक्षण में उत्तराखंड के शहर कौन कौन से स्थान पर हैं –
उत्तराखंड के शहरों की स्थिति :
शहर रैंकिंग
देहरादून 1
रुड़की 2
ऋषिकेश 3
कोटद्वार 4
रुद्रपुर 5
हल्द्वानी 6
ये भी पढ़ें : सीएम धामी ने ऊधमसिंह नगर वासियों को दिया तोहफा, किया लोकार्पण और शिलान्यास