Suspended RTO Dinesh Pathoi : सीएम धामी का एक्शन,आरटीओ दिनेश पठोई सस्पेंड
Suspended RTO Dinesh Pathoi : राजधानी देहरादून के आरटीओ कार्यालय में सुबह-सुबह उस समय हड़कंप मच गया। जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अचानक निरीक्षण करने पहुंचे और इस दौरान अनियमितता पाए जाने पर उन्होंने आरटीओ प्रमुख दिनेश चंद्र पठोई को सस्पेंड करने के निर्देश दिए।
Suspended RTO Dinesh Pathoi :
कर्मचारी अनुपस्थित :
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सुबह-सुबह आरटीओ कार्यालय में छापा मारा। लेकिन हैरान करने वाली बात है कि इस दौरान 80 फ़ीसदी से ज्यादा कर्मचारी अनुपस्थित मिले। जिसके बाद सीएम धामी ने एक्शन लेते हुए आरटीओ दिनेश चंद्र पठोई को तो सस्पेंड किया है इसके साथ ही अनुपस्थित कर्मचारियों और अफसरों के एक महीने का वेतन भी रोकने के निर्देश दिए।
Suspended RTO Dinesh Pathoi : दरअसल पुष्कर सिंह धामी को पिछले कुछ समय से आरटीओ ऑफिस में अनियमितता को लेकर शिकायतें मिल रही थी जिसके बाद उन्होंने आज खुद कार्यालय पहुंचकर निरीक्षण किया।
ये भी पढ़ें : तारक मेहता शो में नहीं दिखाई देंगे “तारक मेहता” , शूटिंग बंद