Statue Artist : गरीबी की तंगी से मिली हुनर को नई पहचान
Statue Artist : विदेशों की सड़कों पर स्टैचू बनकर लोगों का मनोरंजन करते हुए कई कलाकारों को देखा जाता है। लेकिन हरिद्वार के गंगा घाट पर इन दिनों एक स्टैचू आर्टिस्ट हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। बेरोजगारी से तंग आकर यह कलाकार स्टैचू आर्टिस्ट बनकर अपनी आजीविका चला रहा है।
Statue Artist:
हुनर को पहचान :
स्टैचू आर्टिस्ट दीपक पंजाब से हरिद्वार आकर गंगा घाटों पर लोगों का मनोरंजन करके पैसे कमा रहा है। स्टेचू आर्टिस्ट के इस हुनर को पर्यटक और श्रद्धालु काफी पसंद भी कर रहे हैं। वहीं ये कलाकार भी डांस के कुछ मूव दिखा कर उनका मनोरंजन भी करता है। तो पर्यटक भी स्टैचू के साथ फोटो और सेल्फी लेते हुए दिखाई देते हैं और कुछ पैसे दे जाते हैं।
Statue Artist : यूं तो बेरोजगारी और गरीबी से तंग आकर हर कोई किसी भी तरह का काम करता है, लेकिन यह कलाकार अपने हुनर को नई पहचान दे रहा है।
ये भी पढ़ें : विश्व स्वास्थ्य दिवस पर जानें स्वस्थ रहने के लिए क्या करें ?