State Credit Seminar : सीएम धामी स्टेट क्रेडिट सेमिनार में हुए शामिल, ऋण योजना तैयार
State Credit Seminar : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज देहरादून में नाबार्ड द्वारा आयोजित स्टेट क्रेडिट सेमिनार में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने स्टेट फोकस पेपर 2023-24 का विमोचन भी किया।
State Credit Seminar :
जहाँ सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश में कृषि, बागवानी और लघु उद्योगों के विकास के लिए इस साल लगभग ₹30 हजार करोड़ से अधिक की ऋण योजना तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि ने ये योजना किसानों, बागवानी और छोटे-छोटे व्यापारियों की आजीविका बढ़ाने में कारगर साबित होगा साथ ही ऋण लेने में दिक्कतें नहीं आएंगी। सीएम ने कहा कि बैंकों को भी मिशन मोड पर काम करना होगा।
State Credit Seminar : सीएम ने कहा कि रिवर्स पलायन ग्रामीण इलाकों में निवेश और लोन के द्वारा ही संभव है। यह हमारे रिवर्स पलायन मिशन के लिए भी आवश्यक है। उन्होंने नाबार्ड का आभार जताते हुए कहा कि पिछले साल नाबार्ड ने उत्तराखण्ड को ₹10 हजार करोड़ की 4515 परियोजनाओं की मंजूरी दी थी।
ये भी पढ़े : तीनों आरोपियों के नार्को टेस्ट पर सुनवाई टली , इस तारीख़ को आएगा कोर्ट का फ़ैसला