Social Media Star Kili Paul: भारत ने तंजानिया के सोशल मीडिया स्टार किली पॉल को किया सम्मानित
Social Media Star Kili Paul: हिंदी गानों पर डांस करके तंजानिया के किली पॉल सोशल मीडिया पर फेमस है। किली पॉल को भारत सरकार ने सम्मानित किया है। किली पॉल बॉलीवुड के सॉन्ग पर लिप सिंकिंग करते हुए सोशल मीडिया स्टार बन गये हैं। आपको बता दें सोशल मीडिया स्टार के लिए पॉल तंजानिया के रहने वाले हैं और वह बॉलीवुड सोंग्स पर ले प्रिंटिंग वीडियो बनाते हैं। जो आजकल सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे हैं।
Social Media Star Kili Paul: 
किली पॉल को सम्मानित :
Social Media Star Kili Paul: भारत सरकार ने भारतीय उच्चायोग कार्यालय में बुलाकर किली पॉल को सम्मानित किया है। भारतीय उच्चायोग के बियाना प्रधान ने ट्वीट के जरिए किली पॉल के साथ एक फोटो शेयर की है। ट्वीट में लिखा है कि “आज प्रसिद्ध तंजानियाई कलाकार किली पॉल ने अपने वीडियो के लिए लोकप्रिय भारतीय फिल्मी गीतों पर लिप-सिंक करने के लिए भारत में लाखों दिल जीते हैं “। वहीं पॉल ने भी भारतीय उच्चायोग का धन्यवाद देते हुए कहा कि ‘भारतीय उच्चायोग, आपका बहुत-बहुत शुक्रिया’।
ये भी पढ़ें : उत्तराखंड के कई छात्र यूक्रेन में फंसे, परिजन चिंतित