Skill Development Uttarakhand : युवाओं के विकास के लिए सौरभ बहुगुणा का अहम कदम
Skill Development Uttarakhand : कौशल विकास विभाग युवाओं के विकास के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना करने जा रहा है। इसमें उद्योगों की जरूरतों को देखते हुए आईटीआई में कोर्स डिजाइन किए जाएंगे।
Skill Development Uttarakhand : ट्रेनिंग प्रोग्राम :
दरअसल राजपुर रोड पर मंथन सभागार में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने चिंतन शिविर का आयोजन किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने कहा कि 2025 तक अधिक से अधिक युवाओं को आईटीआई और शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग प्रोग्राम के जरिए प्रशिक्षित किया जाए और उनको रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराए जाएं साथ ही उन्होंने कहा कि युवाओं को सही ढंग से ट्रेनिंग दी जाए और इसके आधार पर प्रशिक्षण देने वाली एजेंसी का चयन भी किया जाए। मंत्री सौरभ बहुगुणा ने विभागीय योजनाओं का प्रचार प्रसार करने के निर्देश भी दिए।
Skill Development Uttarakhand : कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बताया कि राज्य के युवाओं के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की जा रही है। इसमें विभाग और उद्योगों की संयुक्त साझेदारी होगी। इसमें विभाग समन्वय बनाते हुए काम करेंगे और यह चीनी मिलों में भी काम भेजा जाएगा। गन्ना विभाग के अफसर आईटीआई में गेस्ट लेक्चर भी देंगे।
ये भी पढ़ें : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास कितने रुपए हैं, जानिए इस रिपोर्ट में