Shri Nanakmatta Sahib : नानकमत्ता का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बदला नाम , अब इस नाम से जाना जाएगा
Shri Nanakmatta Sahib : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज नानकमत्ता साहिब पहुँचे पुष्कर सिंह धामी ने डेरा कार सेवा पहुंचकर बाबा हरबंश सिंह, बाबा फौजा सिंह, बाबा टहल सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की उनको नमन किया। इस दौरान गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने मुख्यमंत्री धामी को सरोपा व प्रतीक चिह्न भेंट किया।
Shri Nanakmatta Sahib :
Shri Nanakmatta Sahib : मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा टहल, हरबंश सिंह, बाबा फौजा सिंह ने स्वयं कष्ट सह कर , भूखे – प्यासे रहकर समाज की भलाई के लिए कार्य किया है। सिख पंथ ने सदा ही मानव सेवा की है साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने नानकमत्ता शहर का नाम श्री नानकमत्ता साहिब करने की घोषणा की है
Shri Nanakmatta Sahib : मुख्यमंत्री ने कहा कि नानकमत्ता साहिब में श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों के आने के लिए हेली सेवा शुरू करने की संभावनाओं पर भी विचार किया जा रहा है।
Shri Nanakmatta Sahib : धामी ने कहा कि धर्म और राष्ट्र की रक्षा में हंसते-हंसते अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले गुरुओं के पराक्रम, तपस्या,त्याग और बलिदान युवा पीढ़ी में झलके इसलिए हमें अपने गुरुओं को याद करना होगा और उनके इतिहास का स्मरण करना होगा।