Shortage Of Drinking Water : नदियों का प्रदेश आज खुद है प्यासा
Shortage Of Drinking Water : आधे उत्तर भारत को पानी उपलब्ध कराने वाले उत्तराखंड की हालत आज चिंताजनक बनी हुई है। आज उत्तराखंड के कुछ जिलों में जरूरत से भी कम पानी ही लोगों को उपलब्ध हो पा रहा है। नदियों के प्रदेश में गर्मी बढ़ने के साथ ही कई जिलों में पेयजल की समस्याएं बढ़ने लगी हैं। प्रदेश को सिर्फ 50% ही पीने का पानी मिल रहा है उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में 52% और मैदानी इलाकों में 40% ही पानी उपलब्ध हो पा रहा है।
Shortage Of Drinking Water :
अधिकारियों को निर्देश:
Shortage Of Drinking Water : पानी की किल्लत ना हो इसके लिए लगातार अधिकारी अपने-अपने जिले में खराब पंप को ठीक कराने सहित जरूरी जगह पर पानी के टैंकरों की उपलब्धता करा रहे ,हैं साथ ही पेयजल सचिव नितिन झा ने अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं कि सभी जिलों के जिलाधिकारी पानी की किल्लत से निपटने के लिए अपनी योजनाएं बनाकर भेजें, ताकि उनको उसी हिसाब से पानी की आपूर्ति कराई जा सके।
ये भी पढ़ें: डॉक्टर करेंगे लोगों के फेफड़ो की निशुल्क जांच