School Vehicles In Dehradun: चेकिंग अभियान में देहरादून के 37 स्कूल वाहनों का कटा चालान

Uk Tak News

School Vehicles In Dehradun : राजधानी देहरादून में स्कूल वाहनों के खिलाफ आज चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें नियम के विरुद्ध चलने वाली कई स्कूल बसों का चालान काटा और 7 वाहनों को सीज किया गया।

School Vehicles In Dehradun : School Vehicles In Dehradunचेकिंग अभियान :

परिवहन विभाग को काफी लंबे समय से देहरादून में अवैध रूप से स्कूली बसों के संचालन की शिकायतें मिल रही थी। जिस पर आज चेकिंग अभियान चलाया गया और इस अभियान के तहत आरटीओ द्वारा 37 स्कूल बसों के चालान काटे गए साथ ही 6 स्कूल बसों को सीज भी किया गया। इनमें से कुछ बसों को बिना पेपर के और कुछ बसों में बिना सेफ्टी किट के चलाया जा रहा था।

School Vehicles In Dehradun

School Vehicles In Dehradun :  आरटीओ शैलेश तिवारी का कहना है कि स्कूली बसों में छात्र छात्राओं की सुरक्षा बेहद जरूरी है इसके लिए समय-समय पर इनकी चेकिंग की जाएगी।

 

ये भी पढ़ें :  धामी मंत्रीमंडल ने 25 प्रस्तावों पर लगाई मुहर, हल्द्वानी में शिफ्ट होगा हाईकोर्ट

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *