Rudarpur Police : निर्वस्त्र कर नागिन डांस कराने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
Rudarpur Police : उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में बकायदारों द्वारा पैसा वापस ना करने पर युवक को निर्वस्त्र कर नागिन डांस कराने का वीडियो वायरल हुआ। जिसके बाद पुलिस आरोपियों को पकड़ने गई तो सीओ को भी कुचलने का प्रयास किया गया। हालांकि इस मामले पर पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
Rudarpur Police:
सीईओ को कुचलने का प्रयास :
दरअसल रुद्रपुर में ब्याज के पैसे ना लौटाने पर बकायेदारों द्वारा युवक को निर्वस्त्र कर नागिन डांस कराने और मारपीट का आरोप लगा है। जिसका वीडियो आरोपियों के फोन में बरामद हुआ है, वहीं इस मामले में चार आरोपी अभी भी फरार है। हैरानी की बात यह है कि जब पुलिस युवक की शिकायत पर आरोपियों को पकड़ने गई तो सीईओ अभय सिंह को भी कुचलने का प्रयास किया गया।
Rudarpur Police : सीओ का कहना है कि उन्हें कोई चोट नहीं आई है और अन्य आरोपियों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं युवक ने बताया कि वो पैसे ब्याज से ज्यादा वापस कर चुका है। लेकिन फिर भी बकायेदारों के द्वारा उसे पीड़ित किया जा रहा था।
ये भी पढ़ें : गढ़वाल में 2 दिन से जल रहा कौड़िया का जंगल