Pushkar Singh Dhami : जीत की हैट्रिक लगाने मुख्यमंत्री उतरे मैदान में
Pushkar Singh Dhami : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। ऐसे में सभी प्रत्याशियों ने अपने नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी है क्योंकि अब प्रदेश में नामांकन के लिए आखिरी 2 दिन ही बचे हैं। वहीं आज सीएम पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा सीट के लिए अपना नामांकन दाखिल किया, धामी खटीमा विधानसभा से तीसरी बार चुनाव मैदान में हैं।
Pushkar Singh Dhami :
Pushkar Singh Dhami : नामांकन करने से पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा के हनुमान मंदिर में आशीर्वाद लिया और उत्तराखण्ड की उन्नति और खुशहाली के लिए प्रार्थना की। इसके बाद वह नामांकन कार्यालय पहुंचे और कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन दाखिल किया। आपको बता दें खटीमा विधानसभा क्षेत्र सीएम धामी की कर्मभूमि है और भाजपा ने एक बार फिर उन्हें खटीमा से ही चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं इस विधानसभा चुनाव में सीएम धामी की सीधी टक्कर कांग्रेस के भुवन कापड़ी से है,जीत की हैट्रिक लगाने की सीएम पुष्कर सिंह धामी के सामने चुनौती होगी।
ये भी पढ़ें : हरीश रावत समेत कई प्रत्याशियों के बदले क्षेत्र अब यहां से लड़ेंगे हरीश रावत