PCS Exam : पांच साल बाद हुई इस परीक्षा में नहीं पहुचें आधे से ज्यादा अभ्यर्थी
PCS Exam : उत्तराखंड में 5 साल बाद पीसीएस की परीक्षा हुई। जिसमें की परीक्षार्थी खासा उत्साहित दिखे साथ ही बच्चों को पहला पेपर आसान लगा दूसरा पेपर उतना ही मुश्किल। आपको बता दें कि देहरादून शहर में 164 केंद्रों पर 81249 बच्चों में से सिर्फ 29919 बच्चों ने ही परीक्षा दी। जबकि 51330 बच्चे परीक्षा देने नहीं पहुंचें।
PCS Exam : 
औसत रहा पेपर :
वहीं बच्चों ने कहना था कि इस बार का पेपर बड़ा अच्छा रहा है साथ ही उन्होंने बताया कि प्रथम प्रश्न पत्र सामान्य अध्ययन का पेपर औसत रहा और करीब 30 से 35 राज्य आधारित प्रश्न आए और 20 से 30 सवाल ही उस में पूछे गए। इसमें भी राज्य गठन कब हुआ ग्रीष्मकालीन राजधानी कब बनी कब नाम उत्तरांचल से उत्तराखंड हुआ ऐसे तमाम सरल सवाल भी पूछे गए।
PCS Exam : लेकिन दूसरे पेपर को लेकर बच्चों ने कहा कि गणित के सवाल थोड़े परेशान करने वाले थे लेकिन फिर भी उन्होंने पेपर को आसान बताया और कहा कि इस बार मेरिट ऊंची जा सकती है।
ये भी पढ़ें : जहरीला कुट्टू का आटा खाने से फूड प्वाइजनिंग , अस्पताल में भर्ती