Pariksha Pe Charcha 2023: पीएम मोदी के गुरु मंत्रों को बच्चों ने किया नोट, सीएम धामी ने दी शुभकामना
Pariksha Pe Charcha 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक बार फिर परीक्षा पर चर्चा के कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान देशभर के कई छात्रों ने उन्हें ऑनलाइन भी सुना, पीएम मोदी ने सभी छात्र-छात्राओं को परीक्षाओं की शुभकामनाएं दी।
Pariksha Pe Charcha 2023:
पीएम मोदी ने आज दिल्ली के तलाकटोरा स्टेडियम से परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के जरिए बच्चों को परीक्षाओं के लिए खास टिप्स दिए। जहां उन्होंने वर्चुअल ही तरीके से भी बच्चों के सवालों के जवाब दिए। इसी कड़ी में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ ParikshaPeCharcha2023 कार्यक्रम में प्रतिभाग किया और छात्र-छात्राओं को आगामी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दी।
Pariksha Pe Charcha 2023 :सीएम धामी ने कहा कि पीएम मोदी ने विद्यार्थियों को तनाव मुक्ति, समय प्रबंधन और कई चुनौतियों को पार करने के लिए जो गुरू मंत्र दिये, उन्होंने कहा कि जीवन में मेहनत ही रंग लायेगी। जब हम किसी कार्य को पूरे मन से करते हैं, तो उसमें सफलता जरूर मिलती है।
ये भी पढ़े: आम बजट में क्या हुआ सस्ता और क्या हुआ महंगा, देखें पूरी लिस्ट