Online Services In Corona : कोरोना काल में सबसे ज्यादा ऑनलाइन सेवाएं हुई बदहाल

Uk Tak News

Online Services In Corona : उत्तराखंड सरकार लगातार ऑनलाइन सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है, और अलग अलग तरीके से सेवाओं को ऑनलाइन करने के लिए प्रचार-प्रसार भी कर रही है, हालही में 17 नवंबर को अपनी सरकार पोर्टल को मुख्यमंत्री ने लांच किया था, जिसमें 75 सेवाएं ऑनलाइन करने का दावा भी किया गया था |

Online Services In Corona

Online Services In Corona :

Online Services In Corona :  इनमें कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है, लेकिन सीएचसी संचालकों शिकायत है, कि पोर्टल पर आवेदन करने में लगातार दिक्कतें आ रही हैं, जो आवेदन पोर्टल के माध्यम से सम्मिलित हो रहे हैं, उन्हें जारी होने में भी वक्त लग रहा है, अपनी सरकार पोर्टल पर प्रदेश भर में लोगों ने 75 हजार से ज्यादा आवेदन किए हैं, जिसमें से केवल 23 हजार के आसपास ही आवेदनों को अप्रूवल मिल पाया है, जबकि 44 सौ आवेदन निरस्त हुए हैं, बाकी 45हजार आवेदन अभी भी प्रक्रिया में चल रहे हैं |

Online Services In Corona

 ये भी पढ़ें : कोरोना फिर हो रहा बेकाबू , तीसरी लहर की दस्तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *