National Teacher Award : उत्तराखंड के दो शिक्षकों को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित
National Teacher Award : आज शिक्षक दिवस के मौके पर उत्तराखंड के दो शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार का सम्मान मिला। उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया।
National Teacher Award :
राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार :
हर साल शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर योगदान देने वाले शिक्षकों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। आज उत्तराखंड के कुमांऊ से कौस्तुभ जोशी और हरिद्वार के प्रदीप नेगी को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। हर साल शिक्षकों का चयन किया जाता है और पूरे देश भर से इन चयनित शिक्षकों को सम्मानित किया जाता है।
National Teacher Award : बता दें कि देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के अवसर पर हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है और हर साल चयनित हुए शिक्षकों को सम्मानित भी किया जाता है।
ये भी पढ़ें : वन दरोगा परीक्षा में केस दर्ज, धामी के निर्देश पर कार्रवाई