Mussoorie Winter Line Carnival 2022 : मसूरी के विंटर लाइन कार्निवल में देखें पहाड़ी झलक

Uk Tak News

Mussoorie Winter Line Carnival 2022 : पहाड़ों की रानी मसूरी में आज विंटर लाइन कार्निवल 2022 का शुभारंभ हो चुका है। जिसमें उत्तराखंड की सांस्कृतिक झलक के साथ ही पहाड़ी व्यंजनों का स्वाद चखने को मिलेगा।

Mussoorie Winter Line Carnival 2022 :

Mussoorie Winter Line Carnival 2022

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मसूरी में “विंटर लाइन कार्निवल-2022” का शुभारंभ किया। इस दौरान स्थानीय कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यकमो की छटा बिखेरी। सीएम ने कहा की मसूरी विंटर लाइन कार्निवल में देश-विदेश के पर्यटकों के लिए लोक कलाकार आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं। यह कार्निवल पर्यटन व लोक संस्कृति का अनूठा संगम है।

Mussoorie Winter Line Carnival 2022

Mussoorie Winter Line Carnival 2022 : बता दें कि विंटर कार्निवल में डे और नाइट में अलग-अलग कार्यक्रम होंगे। जिसमें सांस्कृतिक नृत्य लोक गीत और कई अन्य प्रकार के कार्यक्रम शामिल होंगे , साथ ही बॉलीवुड के भी कई कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा 28 दिसंबर से 3 दिन का फूड फेस्टिवल होगा जिसमें कई चर्चित शेफ पहाड़ी व्यंजनों का स्टॉल लगाया।

Mussoorie Winter Line Carnival 2022

ये भी पढ़ें : कोविड-19 की तैयारियों को लेकर की जाएगी मॉक ड्रिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *