Music System In Roadways Buses : रोडवेज बसों में अब नहीं बजेंगे गाने, आदेश जारी
Music System In Roadways Buses : उत्तराखंड की रोडवेज बसों के लिए एक और नियम लागू हो चुका है। परिवहन निगम ने बसों में म्यूजिक सिस्टम लगाने पर रोक लगा दी है इसके लिए पत्र भी जारी हो चुका है जिसके अनुसार बसों में म्यूजिक सिस्टम लगा होने या तेज आवाज में गाने बजाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
Music System In Roadways Buses : यात्रियों को परेशानी :
निगम के पत्र के अनुसार म्यूजिक सिस्टम बजने के कारण यात्रा कर रहे यात्रियों को बस को रुकवाने में परेशानी होती है क्योंकि म्यूजिक की आवाज से ड्राइवर और कंडक्टर को यात्रियों की आवाज नहीं सुनाई देती है। इसके अलावा ड्राइवर और कंडक्टर का ध्यान सवारियों को बैठाने में कम रहता है क्योंकि कई बार वह ईयर फोन लगाकर भी म्यूजिक सुनते हैं इसीलिए अब म्यूजिक सिस्टम के साथ ही ईयर फोन से गाना सुनने पर भी रोक लगाई गई है।
Music System In Roadways Buses : इसके साथ ही अधिकारियों को निर्देश जारी हुए हैं बसों की चेकिंग के दौरान म्यूजिक सिस्टम होने पर कार्यवाही करनी होगी और जल्द से जल्द इस आदेश का पालन भी कराया जाए।
ये भी पढ़ें : प्रदेश में पहचान छुपाकर रहने वालों की नहीं खैर, होगा वेरीफिकेशन