Modified Silencer Bike : मॉडिफाइड साइलेंसर के ट्रेंड पर चला पुलिस का रोलर

Uk Tak News

Modified Silencer Bike : आजकल लोग बाइक के साइलेंसर बदलवा कर नया ट्रेंड चला रहे हैं। जिस पर ट्रैफिक पुलिस का डंडा चल रहा है। अगर आप बाइक को मॉडिफाइड साइलेंसर के साथ चला रहे हैं तो सावधान हो जाइए। ट्रैफिक पुलिस अब ऐसे वाहन स्वामियों पर कार्रवाई कर रही है।

Modified Silencer Bike :

Modified Silencer Bike

पुलिस की चालानी कार्यवाही :

लगातार आ रही शिकायतों के बाद ट्रैफिक पुलिस ने कदम उठाया है। ट्रैफिक पुलिस का मानना है कि कुछ बाइकर्स अपनी बाइक को मॉडिफाई करा कर उसमें अलग तरह के साइलेंसर लगा रहे हैं। जो ध्वनि प्रदूषण के साथ-साथ लोगों को परेशान करने का भी काम कर रहे हैं और उनसे पटाखे जैसी आवाज में भी निकाल रहे हैं। मॉडिफाइड सैलेंसर को लेकर यातायात पुलिस लगातार अभियान चलाए हुए हैं। जिसमें ट्रैफिक पुलिस ने 461 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की है साथ ही 57 वाहन सीज भी किए हैं। यातायात पुलिस ने चालानी कार्यवाही करते हुए डेढ़ लाख का जुर्माना भी वसूला है।

Modified Silencer Bike

Modified Silencer Bike : यातायात पुलिस ने देहरादून जिले में 185 वाहनों के साइलेंसर उतार कर रोलर के माध्यम से नष्ट किया है साथ ही यह अपील भी की है की मॉडिफाई सलेनसर लगाकर ना चलें और भविष्य में कोई भी वाहन चालक मॉडिफाई साइलेंसर लगाकर चलता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी और सलेनसर को रोलर के माध्यम से नष्ट कर दिया जाएगा।

Modified Silencer Bike

ये भी पढ़ें : भाग्य वालों को मिलती है 2 जून की रोटी ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *