Minister Mansukh Mandaviya : केंद्रीय मंत्री ने उत्तराखंड स्वास्थ टीम को किया सम्मानित
Minister Mansukh Mandaviya : रक्तदान अमृत महोत्सव में उत्तराखंड ने स्वैच्छिक रक्तदान कलेक्शन में राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा स्थान हासिल किया है। जिसके लिये नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने उत्तराखंड प्रभारी सचिव स्वास्थ डॉ आर राजेश कुमार को सम्मानित किया गया है।
Minister Mansukh Mandaviya :
स्वैच्छिक रक्तदान :
बता दे कि 17 सितम्बर को शुरू हुए रक्तदान अमृत महोत्सव के तहत प्रदेशभर में 8,672 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, जबकि इस अभियान में 24, 987 लोगों ने ई-रक्तकोष पोर्टल व आरोग्य सेतु एप पर स्वैच्छिक रक्तदान के लिये अपना पंजीकरण कराया। स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड को द्वितीय स्थान मिलने पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की पीठ थपथपाई, साथ ही उन्होंने स्वैच्छिक रक्तदान के लिये लोगों का आभार भी जताया।
ये भी पढ़ें : उत्तराखंड में खेल महाकुंभ 2022 का शुभारंभ, कई प्रतियोगिताएं होगी आयोजित