Mana Village : लक्सर के युवाओं ने लगाई सबसे लंबी दौड़, देश के अंतिम गांव में फहराया तिरंगा
Mana Village : लक्सर के युवाओं ने 368 किलोमीटर का सफर 60 घंटे में पैदल तय करते हुए देश के अंतिम गांव माणा में पहुंचकर तिरंगा फहराया है। आपको बता दें कि इन युवाओं ने लक्सर तहसील के खानपुर ब्लॉक बॉर्डर से अपना सफर शुरू किया और करीब 7 घंटों में देश के अंतिम गांव माना में पहुंचकर तिरंगा लगाया है।
Mana Village: 
तिरंगा फहराया:
टीम लीडर संजीव कुमार का कहना है कि उनका पहला पड़ाव ऋषिकेश देवप्रयाग गोचर रहा है साथ ही संजीव ने बताया की युवाओं के मन में एक धारणा थी कि देश के अंतिम गांव में पहुंचकर तिरंगा फहराना है। जिसके लिए 5 युवाओं ने 368 किलोमीटर का सफर पैदल तय करने का लक्ष्य रखा और इसको 60 घंटे के अंदर ही पूरा भी कर लिया।
ये भी पढ़ें : इलाज के लिए डॉक्टर के पास खुद गई सीएम की मां