Madrassas In Uttarakhand : नहीं ली मान्यता तो हो जाएंगे प्रदेश के मदरसे बंद
Madrassas In Uttarakhand : उत्तराखंड राज्य में बिना मान्यता के चल रहे मदरसों को लेकर सरकार जल्द रिएक्शन ले सकती है। राज्य में 425 मदरसे बिना मान्यता के चल रहे हैं, जिसमें कि 192 को केंद्र एवं राज्य सरकार आर्थिक सहायता भी दे रही है।
Madrassas In Uttarakhand :
बिना मान्यता के मदरसें
समाज कल्याण मंत्री चंदन राम दास का कहना है कि प्रदेश में बिना मान्यता के चल रहे मदरसों को लेकर जल्दी कार्रवाई की जा सकती है। ऐसे मदरसे जिन्होंने शिक्षा विभाग से मान्यता नहीं ली है तो वह जल्दी मान्यता ले लें नहीं तो ऐसे मदरसों को बंद कर दिया जाएगा। प्रदेश में 192 मदरसे ऐसे हैं जिनको राज्य और केंद्र सरकार धनराशि दे रही है। जबकि इनके पास कक्षा 5 तक की शिक्षा विभाग की मान्यता नहीं है। यदि इन मदरसों के पास मान्यता नहीं है तो पढ़ने वाले बच्चों को कक्षा 6 में जाने के लिए दिक्कत होगी बिना टीसी के अगली क्लास में इन बच्चों को एडमिशन नहीं मिल सकेगा।
Madrassas In Uttarakhand : कैबिनेट मंत्री का कहना है कि हमें बच्चों के भविष्य की चिंता है जिसको देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि मदरसों को शिक्षा विभाग से मान्यता लेनी होगी साथ ही उन्होंने कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले इसके लिए सरकार कार्य कर रही है। मंत्री ने कहा कि जो मदरसे मान्यता नहीं लेंगे और हमारी शर्तों पर काम नहीं करेंगे। उसकी सरकारी सहायता बंद किए जाने के साथ ही मदरसों को भी बंद करने की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें : बाहरी व्यक्ति को मिलेगी उत्तराखंड की राज्यसभा सीट ?