Kartik Purnima 2022 : कार्तिक पूर्णिमा पर हरिद्वार में उमड़ा आस्था का सैलाब, दीप दान का खास महत्व
Kartik Purnima 2022 : कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा घाटों के साथ ही धर्मनगरी हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। सुबह से ही भारी संख्या में लोग हर की पैड़ी पर गंगा स्नान करने के लिए पहुंचे।
Kartik Purnima 2022 : गंगा स्नान :
ज्योतिषियों का मानना है कि कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने से पापों से मुक्ति के साथ ही सुख और समृद्धि मिलती है। वहीं लोगों की भारी संख्या और सुरक्षा के मद्देनजर हरिद्वार में पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर मेला क्षेत्र को 9 सालों में बांटा है और लगभग डेढ़ लाख पुलिस बल तैनात किए गए हैं। श्रद्धालुओं ने हर की पौड़ी और प्रेम नगर आश्रम घाट सहित गंगा घाटों पर आस्था की डुबकी लगाई तो ठंड के बीच श्रद्धालुओं का उत्साह देखने को मिला। मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा पर देवता धरती पर स्नान करने के लिए आए थे
Kartik Purnima 2022 : वहीं आज के दिन दीपदान करने का विशेष महत्व होता है ज्योतिषियों का मानना है कि आज के दिन दीपदान करना दस यज्ञ करने के बराबर होता है तो घर में खुशहाली के साथ ही सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है।
ये भी पढ़ें : आज साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, बंद हुए मंदिरों के कपाट