Joshimath Sinking Update : जोशीमठ के प्रभावित परिवारों को इन 4 जगहों पर किया जाएगा विस्थापित
Joshimath Sinking Update : चमोली जिले के जोशीमठ में आई दरारों से आज पूरा देश वाकिफ हो गया है और शासन-प्रशासन द्वारा जोशीमठ में राहत बचाव के लिए हर तरह का प्रयास किया जा रहा है। इस बीच जीएसआई ने प्रभावित परिवारों को विस्थापित करने के लिए चार जगह चिन्हित कर लिया है।
Joshimath Sinking Update :
जोशीमठ में प्रभावित परिवारों को अपना घर खाली करना पड़ रहा है। ऐसे में प्रशासन द्वारा प्रभावित लोगों को विस्थापित करने की भूमि का चयन करने के लिए भारतीय वह वैज्ञानिक कि सर्वेक्षण टीम को जिम्मेदारी दी गई थी और इस टीम ने अब पीपलकोटी, जड़ी बूटी अनुसंधान, कोटी फार्म विकास संस्थान की जमीन में लोगों को विस्थापित करने की मंजूरी दे दी। इसके साथ ही दो और स्थानों का भी सर्वे किया जा रहा है।
Joshimath Sinking Update : इन सभी जगहों में जमीन का एक बड़ा हिस्सा प्रभावित परिवारों को दिया जाएगा और यह सभी जगह जोशीमठ से लगभग 10 से 15 किलोमीटर की दूरी पर है। हालांकि अभी टीम द्वारा औपचारिक रिपोर्ट नहीं सौंपी गई है। लेकिन चार स्थानों को मंजूरी जरूर देती है। उनका कहना है कि केंद्र और प्रदेश सरकार की मंजूरी के बाद ही पुनर्वास योजना को तैयार किया जाएगा। बता दें कि जोशीमठ के लगभग 700 से ज्यादा घरों में दरारें आ चुकी हैं।
ये भी पढ़े : सीएम धामी ने गृहमंत्री अमित शाह को जोशीमठ का दिया फीडबैक