Indian Currency Value : रुपए का लगातार निकल रहा दम, अब तक के सबसे निचले स्तर पर
Indian Currency Value : भारतीय मुद्रा यानी रुपए की कीमत पिछले कुछ दिनों से लगातार गिरती जा रही है। अब भारतीय मुद्रा अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सबसे निचले स्तर पर पहुंच चुकी है। रुपया डॉलर के मुकाबले आठ 82 रुपये से नीचे पहुंच चुका है जो अब तक का सबसे निचला स्तर है।
Indian Currency Value : निचले स्तर पर :
अमेरिकी डॉलर में लगातार तेजी आने के कारण आज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय 16 पैसे से गिरकर 82.33 के स्तर पर पहुंच गया है। पिछले कुछ दिनों में डॉलर दुनिया की अन्य मुद्राओं के मुकाबले लगातार मजबूत हो रहा है। जिस कारण यूरो, येन पाउंड और रुपया निचले स्तर पर गिर रहा है। आज की बात करें तो रुपया डॉलर के मुकाबले गिरकर 82.33 पर पहुंच गया है। यानी अब एक डॉलर की कीमत 82.22 रुपये पर पहुंच गई है।
Indian Currency Value : भारतीय मुद्रा पहली बार डॉलर के मुकाबले 82 पर पहुंची है। कहा जा रहा है कि ब्याज दरों में बढ़ोतरी की बढ़ती आशंकाओं और तेल आयातकों की भारी डॉलर की मांग से रुपए पर असर पड़ा है।
ये भी पढ़ें : राज्य सरकार ट्रैकरों की सुरक्षा के लिए बनाने जा रही ट्रैकिंग नीति