IAS Sonika : अवैध प्लाटिंग शिकायत पर जिलाधिकारी ने 4 अधिकारियों को किया निलंबन
IAS Sonika : राजपुर रोड में अवैध प्लाटिंग और भूमि कटान की शिकायत का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी देहरादून ने मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने 4 अधिकारी कर्मचारियों का भी निलंबन किया साथ ही जिलाधिकारी देहरादून सोनिका ने निर्माण कार्यों को ध्वस्त कराया है |
IAS Sonika :
IAS Sonika : बता दें कि अवैध प्लाटिंग और भूमि कटान में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को निलंबन कर दिया गया है जिसमें कि जिला खनन अधिकारी विरेंद्र सिंह भू गर्भ वैज्ञानिक अनिल कुमार और प्राधिकरण के दो सुपरवाइजर प्यारेलाल और महावीर सिंह शामिल है इसके साथ ही खनिकर्म इकाई के कुंदन सलाल के द्वारा अनुज्ञाधारक के खिलाफ डालनवाला में एफ आई आर भी दर्ज करवाई गई है |
IAS Sonika : वही जिलाधिकारी देहरादून ने सभी उप जिलाधिकारियों और अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जिले में किसी भी तरह की अवैध प्लाटिंग और अवैध खनन को बख्शा नहीं जाएगा अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध प्लाटिंग और अवैध खनन पर गंभीरता से निगरानी रखें |