Hemkund Sahib : इस दिन खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट, तैयारियां पूरी
Hemkund Sahib : उत्तराखंड में सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने की तिथि घोषित हो गई है। हेमकुंड साहिब के कपाट आगामी 22 मई को खोले जाएंगे। हेमकुंट साहिब ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह बिंद्रा ने बताया कि 22 मई को 10:30 बजे धाम के कपाट खोले जाएंगे साथ ही गुरुद्वारे के आसपास बर्फ हटाकर रास्ते भी खोले जा चुके हैं।
Hemkund Sahib: 
यात्रा में सुविधा :
Hemkund Sahib : इसके साथ ही उनका कहना है कि यात्रा में श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो इसके लिए गुरुद्वारों में रहने, लंगर और मेडिकल सुविधा की व्यवस्था की गई है। इतना ही नहीं यात्रा के दौरान कई जगहों पर सेवादार भी तैनात रहेंगे। इसके साथ ही इस बार श्रद्धालुओं की संख्या भी बढ़ने की उम्मीद जताई है।
ये भी पढ़ें : ऋषिकेश में फिल्म RRR देखने पहुंचे बिग बी, हुआ अनोखा स्वागत