Golden Mask Viral Photos : सोने के मास्क से क्या कोरोना होगा दूर !
Golden Mask Viral Photos : देश में एक बार फिर से कोरोना महामारी की आहट सुनाई दे रही है। वहीं इसी बीच अब कोरोना महामारी को दूर रखने के लिए मास्क सभी के लिए दिनचर्या का हिस्सा बन चुका है। मार्केट में अलग-अलग प्राइस के कई मास्क बिकते हुए नजर आते हैं। तो वहीं अब पटना में सोने से बने मास्क की प्रदर्शनी लगाई गई है।
Golden Mask Viral Photos : मास्क की प्रदर्शनी :
पटना के एक ज्वैलरी एक्जिविशन में सोने से बने मास्क की प्रदर्शनी लगाई गई। ये मास्क कोरोना को दूर रखने के साथ ही वेडिंग और पार्टी में लाईमलाईट भी खूब बटोरेगा। यह मास्क 24 कैरेट के सोने और पैराशूट के धागे के साथ ही मोतियों के धागे को मिलाकर बनाया गया है। उसका वजन 25 ग्राम है और इसकी कीमत लगभग 75 हजार रूपये है।
Golden Mask Viral Photos : तीन दिन तक पटना में चलने वाले इस एक्जिविशन में सोने का मास्क सभी को अपनी ओर आकर्षित करता रहा। वहीं मॉडलों ने इस मास्क को पहन कर और ज्यादा खूबसूरत बना दिया। हालांकि खरीदने वालों की संख्या कम रही। लेकिन एक्सपोर्ट का कहना है आने वाले दिनों में सोने का मास्क की डिमांड बढ़ सकती है क्योंकि ये शादी और पार्टी में सबसे ज्यादा ट्रेंडी दिखाई देगा।
ये भी पढ़ें : पुष्पा के आइटम सॉन्ग पर जमकर नाचे विराट कोहली