Food Sampling And Testing : मिलावट ख़ोरी रोकने के लिए ऐसे करें शिकायत, एक्टिव हुई स्वास्थ टीम

Uk Tak News

Food Sampling And Testing : त्योहारों के नजदीक आते ही मिलावट खोरी बढ़ जाती है। ऐसे में एक्शन लेने के लिए स्वास्थ्य विभाग टीम ने तैयारी पूरी कर ली है। अब खाद्य सुरक्षा विभाग को फूड सैंपलिंग में तेजी लाने के निर्देश दे दिए गए हैं। स्वास्थ मंत्री धन सिंह रावत ने खाद्य पदार्थों और खासकर मिठाइयों में मिलावट को रोकने के लिये अधिकारियों को विशेष अभियान चलाने के लिए निर्देश दिये हैं  साथ ही मिलावट खोरों पर कार्यवाही करने को कहा है।

Food Sampling And Testing : Food Sampling And Testingमिलावटखोरों पर नकेल :

मंत्री धन सिंह रावत आज विभागीय अधिकारियों के साथ मिलावटखोरों पर नकेल कसने के लिए समीक्षा बैठक के दौरान खाद्य पदार्थों की सैंपलिंग बढ़ाने साथ राज्य की सीमाओं पर सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए। धन सिंह रावत ने कहा कि जिलों खाद्य पदार्थों की जांच का अभियान के साथ ही आम जनता को भी मिलावट खोरी के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। वहीं आम जनता की शिकायत के लिए भी उत्तराखंड हेल्प डेस्क बनाया गया है।

जिसके जरिए आम जनता टोल फ्री नंबर 18001804246 पर मिलावट खोरी की शिकायत दर्ज कराई सकती है। इसके अलावा वेबसाइट fda.uk.gov.in पर भी शिकायत की जा सकती है।

Food Sampling And Testing

Food Sampling And Testing : वहीं विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अब तक चेकिंग अभियान में खाद्य पदार्थों के 104 नमूने जांच के लिये प्रयोगशाला भेजा गया है और 140 खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण भी किया गया है।

 

 

ये भी पढ़ें : मध्य प्रदेश के दौर पर सीएम धामी , इस कार्यक्रम में होंगे शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *