Eviction From Property: माता-पिता को सताने वाले बच्चे संपत्ति से बेदखल
Eviction From Property : हरिद्वार कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए 6 बुजुर्गों के बच्चों को माता – पिता के संपत्ति से बेदखल करते हुए 1 महीने के लिए अंदर घर खाली करने के आदेश दिए हैं साथ ही कोर्ट के आदेश का पालन न करने पर पुलिस प्रशासन को आवश्यक कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए गए हैं माता-पिता को सचेत होने की जरूरत है कि अब कोई भी परिजन अपने बच्चों के खिलाफ एसडीएम कोर्ट में वाद दायर कर सकता है।
Eviction From Property : संपत्ति से बेदखल :
एसडीएम की ओर से सुनवाई के बाद बच्चों को उनके संपत्ति से बेदखल कर दिया गया है। आपको बता दें कि ज्वालापुर कनखल और रावली महदूद के बुजुर्गों की ओर से कोर्ट में वाद दायर किया गया था कि उनके बच्चे उनके साथ ही रहते हैं। लेकिन उनकी कोई सेवा नहीं करते और ना ही उनको खाना देते हैं, उल्टा उनके साथ मारपीट भी करते हैं। बच्चों को अपनी चल और अचल संपत्ति से बेदखल कर घरों से बाहर निकालने की मांग परिजनों ने एसडीएम से की थी। जिस पर कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए बच्चो को संपत्ति से बेदखल किया है , साथ ही एसडीम कोर्ट में कुछ मामले ऐसे भी है जिसमें बच्चो द्वारा माता-पिता के साथ धोखाधड़ी और उनकी संपत्ति को अपने नाम कर लिया गया है और बुजुर्ग को परेशान किया जा रहा है।
Eviction From Property : जिसमें एसडीम पूरन सिंह राणा ने बताया कि ऐसे मामलों की सुनवाई अंतिम दौर तक चलती रहेगी। जल्दी ऐसे मामलों में माता-पिता से ली गई जमीन को शून्य माना जाएगा।
ये भी पढ़ें : यासीन मलिक को फांसी नहीं, उम्र कैद की मिली सजा